अँधेरी राहों की परवाह नहीं आज नहीं तो कल सही ,
लड़ता रहुँगा रात और दिन मकसद सिर्फ जनता हित |

Rajesh Katewa
राजेश कटेवा के बारे में |
राजस्थान प्रान्त के झुंझुनू जिले की नवलगढ़ तहसील के गांव खिरोड़ (तहसील मुख्यालय से करीब 07 किमी. दूरी पर) गाँव में जाट समाज के श्री बालमुकंद जी कटेवा व श्रीमती जानकी देवी के घर 25 मार्च 1977 को जन्म हुआ। प्रारम्भिक व मैट्रिक तक की शिक्षा गांव के ही राजकीय विद्यालय में हुई। हायर सैकण्डरी की पढ़ाई राजकीय विद्यालय छापोली,उदयपुरवाटी से हुई। स्नातक शिक्षा BA की पढ़ाई सन् 1999 में सेठ जी.बी. पोदार कॉलेज नवलगढ़ से हुई। 3/5/1995 को सुलोचना देवी के साथ शादी के बंधन में बंधे।
Photo Gallery
Photo Gallery
Recent Media
View all
